नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में 11,106 नए केस सामने आए और 459 लोगों की मौत हुई. रिकवरी रेट की बात करें तो 98.28% है जो कि पिछले मार्च 2020 से सबसे अधिक है. पिछले 24 घंटे में 12,789 लोग कोरोना से ठीक हुए. अब तक कुल 3,38,97,921 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1,26,620 है. डेली पोजिटिविटी रेट 0.98% है जो कि पिछले 46 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वीकली पोजिटिविटी रेट 0.92% है जो कि पिछले 56 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. अब तक कुल 115.23 करोड़ वैक्सीनेशन हो चुका है.
#COVID19 | India reports 11,106 new cases, 12,789 recoveries & 459 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry.
Active caseload stands at 1,26,620 (account for less than 1% of total cases, currently at 0.37% – lowest since March 2020) pic.twitter.com/8lU8veOPdp
— ANI (@ANI) November 19, 2021
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 963 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 66,27,838 हो गई. इसके अलावा 24 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,40,692 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान 972 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 64,71,763 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 11,732 है. बीते 24 घंटे में 1,11,783 नमूनों की जांच की गई.
केरल में संक्रमण – केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,111 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 50,84,095 हो गई. इसके अलावा 372 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल तादाद 36,847 तक पहुंच गई है. बुधवार से 7,202 और लोगों के संक्रमण से उबरने के साथ ही ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 49,84,328 हो गई. बीते 24 घंटे में 66,693 नमूनों की जांच की गई.
आंध्र प्रदेश का हाल – आंध्र प्रदेश में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 222 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 20,70,738 हो गई. इसके अलावा दो रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 14,423 तक पहुंच गई. ताजा बुलेटिन के अनुसार इस दौरान 275 लोग संक्रमण के उबरे.
जम्मू-कश्मीर में कोरोना – जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 223 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,34,823 हो गई. इसके अलावा बीते 24 घंटे में दो रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 4,459 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू संभाग से 32 तथा कश्मीर संभाग से 191 नए मामले सामने आए. श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 74 जबकि बारामूला जिले में 54 लोग संक्रमित मिले.