1.96 lakh new patients were found in the country on Monday, death toll also decreased

देश में सोमवार को 1.96 लाख नए मरीज मिलें, मौत का आंकड़ा भी हुआ कम

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब शांत होती नजर आ रही है। सोमवार को 1 लाख 96 हजार 427 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले 13 अप्रैल को 1 लाख 85 हजार 306 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। पिछले 24 घंटे में 3511 लोगों की कोरोना की वजह से जान चली गई। राहत की बात यह रही कि इस दौरान 3 लाख 26 हजार 850 लोगों ने कोरोना को मात दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी तक 2 करोड़ 69 लाख 48 हजार 874 कोरोना केस सामने आ चुके हैं। अब तक 2 करोड़ 40 लाख 54 हजार 861 लोगों ने इस बीमारी को मात दे दिया है। फिलहाल देश में 25 लाख 86 हजार 782 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

महाराष्ट्र में सोमवार को 22,122 लोग संक्रमित पाए गए, 42,320 लोग ठीक हुए और 361 लोगों की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश में सोमवार को 3,894 लोग संक्रमित पाए गए, 11,918 लोग ठीक हुए और 153 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में सोमवार को 1550 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, 4375 लोग ठीक हुए और 207 की मौत हो गई। मध्य प्रदेश में सोमवार को 2,936 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, 6,989 लोग ठीक हुए और 60 की मौत हो गई।

Scroll to Top